भीषण शीतलहर में एसओएस विलेज़ चौबेपुर के अनाथ एवं बेहारा बच्चों को अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट नें बाँटे गर्म कपड़े
रोहित सेठ Varanasi
वाराणसी में भीषण ठण्ड एवं शीतलहरी को देखते हुए असहाय एवं अनाथ बच्चों को ठण्ड से बचाने हेतु गुरुवार को अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नववर्ष में चौबेपुर स्थित एसओएस हरमन माइनर स्कूल चिल्ड्रेन विलेज के जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र प्रदान किया गया। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति एवं अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ नें स्कूल विलेज में रह रहे लगभग 350 अनाथ बच्चों को गर्म कपड़े बाँटे और कहा कि अग्रवाल महासभा जरुरतमंदो असहाय एवं अनाथ बच्चों की सेवा के लिए सेवा और समर्पण के भाव से सराहनीय कार्य में योगदान देती आ रही है। उन्होंने वहां रह रहें सभी बच्चों को उनकी हरसंभव मदद करने की बात कही। अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महामंत्री आमोद अग्रवाल ने बच्चों को बैठने हेतु कुर्सियां भी देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री नारायन अग्रवाल जी ने किया। इस अवसर पर चेतन अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, रुपिका अग्रवाल कोमल अग्रवाल , सलिल अग्रवाल एवं अरविन्द सिकरिया सहित स्कूल के पदाधिकारियों नें सहयोग किया।