दीपक अग्रवाल लायंस इंटरनेशनल द्वारा पुरस्कृत
रोहित सेठ
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 – ई के पूर्व गवर्नर, लायन दीपक अग्रवाल को लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रेषित किए गए शेवरन एवार्ड एवं प्रमाण पत्र,लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष लायन संजय गुप्ता, लायन अजात शत्रु सिंह एवं लायन अनिल जैन द्वारा प्रदान किया गया।
लायन दीपक अग्रवाल को लायंस इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट मेडल एवार्ड, लीडरशिप एवार्ड, इंटरनेशनल के कई प्रमाण पत्र, 50 नये क्लब का पुरस्कार, डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल द्वारा अनेंको पुरस्कार प्रदान किया जा चुके हैं।
दीपक अग्रवाल सन 1983 से लायंस क्लब से निरंतर जुड़े हुए हैं, और लायंस क्लब के विभिन्न पदों पर रहते हुए 2001 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनाए गए, उसके बाद मल्टीपल उत्तर भारत के मंडल सचिव निर्वाचित किए गए, आप विभिन्न संस्थाओं के संरक्षक, अध्यक्ष, मंत्री, प्रबंधक एवं पदाधिकारी भी वर्तमान समय में हैं, और रहे भी हैं।
आप रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष, असिस्टेंट गवर्नर एवं मंडल सचिव भी रहे हैं।
आपको लायंस में 40 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थानों ने अपनी शुभकामनाएं भी प्रदान की है।