थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट: विकास तिवारी

*1. थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*

थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.02.2023 को वादी गौतम राजभर पुत्र विजय राजभर निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पिता की हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-042/2023 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 04.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी सेमरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 04.01.2024 को उप-निरीक्षक अमर नाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. प्रदीप पुत्र तेजबहादुर व 2. रमेश पुत्र अदालत निवासीगण सेमरी थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना विन्ध्याचल-01

थाना को0देहात-03

थाना चुनार-09

थाना अदलहाट-01

थाना जमालपुर-02

थाना अहरौरा-01

थाना मड़िहान-02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!