रिपोर्ट: विकास तिवारी
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वित्तमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष दीपचन्द जैन ने व्यापारियो की समस्या को लेकर बुधवार जिलाधिकारी परिसर में प्रदर्शन के बाद वित्तमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जीण्एसण्टीण् का नया कानून वर्ष 2017.18की मध्य से लागू किया गया था। जब भी इस कानून व ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार व संशोधन की प्रक्रिया आज तक चल रहा है। वर्ष 2017.18 व 2018.19 में जीएसटीआर 2ए व जीएसटीआर.2बी पोर्टल पर चालू नहीं था। सिर्फ 3बी रिटर्न फाइल हो सकती थीए जिस वजह से व्यापारी खरीद के बिल पोर्टल पर चेक नहीं कर सकता था। खरीद के वास्तविक बिलों के आधार पर 3बी फाइल कर आईटीसी क्लेम ही किया जाता रहा है। वर्ष 2017.18 व 2018.19 के आईण्टीण्सीण् मिसमेच मामलों में सिर्फ टैक्स का अन्तर व्यापारी से लिया जाये।
पैनल्टी व ब्याज वर्ष 2017.18 व 2018.19 के आईण्टीण्सीण् मिसमेच मामलों में न लगाया जाए।वर्ष 2017.18 व 2018.19 के आईण्टीण्सीण् मिसमेच मामलों में व्यापारी द्वारा पैनल्टी व ब्याज वापिस किया जाये। ज्ञापन देने वालोमें दिली सिंह गहरवार समेत सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।