सर्वोच्च गोरक्षनाथ सम्मान से सम्मानित हुई डॉक्टर गीता रानी!
रोहित सेठ वाराणसी
डॉ गीता रानी असिस्टेंट प्रोफेसर हरिश्चंद्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज विगत कई वर्षों से विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय हित के लिए सामाजिक कार्य कर रही है। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्य मे विशेष योगदान देने के लिए डॉ गीता रानी को विश्व हिंदू महासंघ के सर्वोच्च गोरक्षनाथ सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा पिछले माह में ही कर दी थी।
सर्वोच्च गोरखनाथ सम्मान ओमप्रकाश सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ) डॉक्टर गीता रानी को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ और भगवान गोरक्षनाथ की प्रतिमा (स्मृति चिन्ह ) संतोष मिश्रा( प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति) रेखा श्रीवास्तव( प्रदेश महामंत्री मातृशक्ति) डॉक्टर सुनीता श्रीवास्तव( प्रदेश उपाध्यक्ष ) जयशंकर केसरी (प्रदेश उपाध्यक्ष )तपेश्वर चौधरी (मंडल प्रभारी वाराणसी) मनोज कुमार (जिला अध्यक्ष) अमृता श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष मातृशक्ति) की उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया।
डॉ गीता रानी( प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति) ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं सभी सीनियर पदाधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करती रहुॅगी।