रिपोर्ट: विकास तिवारी
वज्रपात सुरक्षा रथ जागरुकता अभियान: मीरजापुर
जनपद में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित वज्रपात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)-प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था टी0सी0एल0एल के माध्यम से आज दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को मीरजापुर में वज्रपात जागरूकता रथ के अभियान को अपर जिलाधिकारी (नामामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति) श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई l
वज्रपात जागरूकता सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंड में 5 जागरूकता रथ को 30 दिनों तक चलाया जाएगा जिसके तहत संबंधित विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत में रथ के माध्यम से आकाशीय विद्युत के परिप्रेक्ष्य में जागरूकता फैलाई जाएगी l इस प्रकार पूरे जनपद मीरजापुर में कुल 60 वज्रपात जागरूकता रथ अगले 30 दिनों तक संचालित रहेंगे, जो कि समस्त विकास खण्डों के सभी ग्राम पंचायत में रथ पर चलने वाले ऑडियो जिंगल इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार करेगी l
जनपद मीरजापुर आकाशीय विद्युत के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश का एक अत्यधिक संवेदनशील जनपद है जिसमें आकाशीय विद्युत की जागरूकता के अभाव में अत्यधिक जनहानि एवं पशुहानि कि घटनायें होती हैं l ज्ञात हो कि आकाशीय विद्युत से होने वाली जनहानि के सबसे प्रमुख कारण होते हैं वर्षा संबंधित आकाशीय विद्युत के मौसम में पेड़ के नीचे खड़े हो जाना, तालाब इत्यादि के नजदीक मौजूद रहना, खुले खेत में फस जाना, लोहे के खंभों के नजदीक खड़े रहना इत्यादि l उपरोक्त वर्णित आकाशीय विद्युत से होने वाली जनहानि के कारण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु इस जागरूकता रथ के संचालन का आयोजन किया गया है, जिससे कि आम जनमानस आकाशीय विद्युत के दौरान उचित सावधानियां बरतते हुए अपनी एवं अपने संगी साथियों की रक्षा कर सके l आकाशीय विद्युत के दौरान सबसे सुरक्षित उपाय यही है की वर्षा संभावित आकाशीय विद्युत के मौसम में पक्के मकान की शरण में चले जाना l