ओपस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी दागे सवाल

रिपोर्ट विकास तिवारी मिर्जापुर

ओपस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी दागे सवाल

 

 

*वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने बच्चो को दी जानकारी*

 

 

मीरजापुर।ओपस इंटरनेशनल स्कूल के छोटे बच्चो ने पत्रकार बनकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी से सवाल दागे।कक्षा पांच की छात्रा जायिना खालिद ने नपाध्यक्ष से नगर पालिका क्या है?,अध्यक्ष कैसे चुने जाने जाते है?,सफाई अभियान भी मनाया जाता है? जैसे सवाल पूछे।कक्षा पांच के ही आरव ने नपाध्यक्ष से पूछा कि कचरा पात्र का क्या उपयोग है।इसी तरह कक्षा चार की प्रदिप्ति विश्वकर्मा ने पूछा की क्या नगर पालिका डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा दे रही है?,जैसे सवालों को पूछा।नपाध्यक्ष ने एक एक कर सभी बच्चो के सवालों के जवाब दिए।नपाध्यक्ष ने इन छोटे बच्चो को चॉकलेट देकर इनका हौसला भी बढ़ाया।इसके बाद बच्चे जलकल कार्यालय पहुंचकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा। जहा जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने बच्चो को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट घुमाकर वाटर फिल्टरेशन की जानकारी दी।बता दे ओपस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे समय-समय पर सरकारी कार्यालयों,जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्राइवेट संथाओ में जाकर उनसे सबंधित सवाल पूछते है।अध्यापिका इंसा मेहताब ने बताया है की ओपस यंग रिपोटर्स कार्यक्रम में अंतर्गत स्कूल के बच्चे विभिन्न संस्थाओं,जन प्रतिनिधियों एवं अन्य से सवाल पूछते है।इससे पहले भी बी.एस.न.एल. कार्यालय पर स्कूल के बच्चो ने सवाल पूछे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!