महासभा के युवामंच के पदाधिकारियों ने समाज में एक मिशाल पेश की है।
रोहित सेठ वाराणसी
अपने ब्राह्मण पूर्वजों के जन्म जयंती को इससे बेहतर नहीं मनाया जा सकता है। उनके जन्म दिवस पर किसी असहाय, संकटग्रस्त, रोगग्रस्त मरीज की जान बचाने के उद्देश्य से दिया गया रक्त मानवता की मिशाल पेश करता है। केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक होने के नाते मैं आज रक्तदान करने वाले अपने सभी योद्धाओं को ब्राह्मण रत्न से सुशोभित करता हूं। भविष्य में एक बड़ा कार्यक्रम करके इन रक्तदाआतों का वृहद स्तर पर सम्मान किया जायेगा ताकि युवा वर्ग इनसे प्रेरणा ले सके।
रक्तदान शिविर एवं कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राष्ट्रीय संरक्षक पं० दिनेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा युवामंच पं० राजेश त्रिपाठी एवं युवा मंच के सर्वश्री अजय चौबे जी, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय जी, गोपाल चौबे जी, सुमित भट्टाचार्या जी, प्रदेश अध्यक्ष ओम शुक्ला, मृत्युंजय चक्रवर्ती जी, जितेन्द्र मिश्रा, सुभोजित भट्टाचार्या, कुमार सिद्धार्थ चक्रवर्ती, श्री प्रकाश दीक्षित जा सात युवामंच के बड़ी संख्या में राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारी गण मौजूद रहे।