त्रिवार्षिक अधिवेशन / निर्वाचन का कार्य नियामताबाद का प्राथमिक विद्यालय डांडी में आयोजित किया गया।

रिपोर्ट उदय प्रकाश पांडे

Chandauli UP

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व

के आदेश के क्रम में जनपद की कार्य समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित त्रिवार्षिक अधिवेशन / निर्वाचन का कार्य आज दिनांक 27.12.2023 को ब्लॉक इकाई नियामताबाद का प्राथमिक विद्यालय डांडी में आयोजित किया गया। निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक द्वारा अनुमोदित डेलीगेट सूची निर्वाचन स्थल पर चश्पा की गई, तदुपरांत तय समय सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई। अध्यक्ष पद हेतु श्री ओम प्रकाश यादव व  हरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।  ओम प्रकाश यादव ने निर्धारित समय में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

हरेंद्र प्रताप सिंह का नामांकन पत्र वैध पाया गया। आपसी सहमति बनाते हुए प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसके परिणाम स्वरूप  हरेंद्र प्रताप सिंह को ब्लॉक इकाई नियामताबाद का अध्यक्ष व ओम प्रकाश यादव को मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक  विनोद कुमार सिंह, राम इच्छा सिंह, सच्चिदानंद पांडे, वीरेंद्र मोहन सिंह, शाहबाज आलम खान, रवि सहाय भारती, आभा सिंह, शशि कुमारी, निर्भय सिंह, धीरेंद्र विक्रम सिंह, पूनम, ममता, गीता सिंह, रवि, विनय सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, शिव धनी यादव, मनोज सिंह सहित सैकड़ो की संख्या मे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन  उपेंद्र बहादुर सिंह सहसंयोजक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!