रिपोर्ट: विकास तिवारी
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 500 गरीबों को कंबल वितरित किया
मिर्जापुर। 26 दिसंबर 2023 को मड़िहान विधानसभा, विकासखंड पटेहरा में स्थित ओम साइन विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी ग्राम तुलसी में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।
माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित बुजुर्गों, माताओं -बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में राज्य सरकार गरीब, असहाय, दिव्यांग जनता को सर्दी से बचने हेतु निशुल्क कंबल वितरण किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष एक परंपरा के रूप में इस कार्यक्रम को संपन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी का महीना आ चुका है और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ठंड से बचाव के प्रबंध हेतु हर गरीब को कंबल प्राप्त हो सुनिश्चित हो इसके लिए इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद 500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के तौर पर मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला सरकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच सुनील सिंह पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, संतोष विश्वकर्मा, श्याम बहादुर, पंकज सिंह पटेल आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।