रिपोर्ट: विकास तिवारी
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न
मीरजापुर 26 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कीड़ा अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक लोक दल विभागमीरजापुर के तत्वाधान में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय खेल कुंभ प्रतियोगिता दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में युवा कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतियोगिता आयोजित कराएगी। जिलाधिकारी ने जिला कीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के भोजन, नाश्ता, सुरक्षा आज की व्यवस्था समय से करा ली जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ले जाने लाने और सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं पहले से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में एक बैनर लगाया जाए जिसमें अतिथियों व जन प्रतिनिधियों के नाम अवश्य लिखवाया जाए तथा उन्हें आने हेतु आमंत्रण पत्र भी भेजा जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बी0के0 चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।