केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 360 छात्रों को स्मार्टफोन का किया वितरण, स्मार्टफोन पा कर बच्चों के चेहरे पर आई खुशी

रिपोर्ट: विकास तिवारी

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 360 छात्रों को स्मार्टफोन का किया वितरण, स्मार्टफोन पा कर बच्चों के चेहरे पर आई खुशी

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मा० केंद्रीय मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया

 

मीरजापुर 25 दिसंबर 2023- चुनार नगर पालिका स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा० केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 300 छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मा० केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने सबसे पहले यीशु के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने महान विभूति देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जो हर भारतीय के मन में सदियों तक अमर रहेंगे और लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महान विभूति का स्मरण करते हुए कहा कि जिनके प्रयासों से हमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसी एक शैक्षणिक क्षेत्र में इतनी बड़ी सौगात मिली।

उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन टैबलेट लैपटॉप यह आपको ऐसा माध्यम देता है जिसके माध्यम से आप पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं। इसके जरिये अब हमारे बीच न तो कोई भौगोलिक, न ही कोई संस्कृत खाई रह गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के किसी कोने में बैठा हुआ एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की साथ जुड़ सकता है और टेक्नोलॉजी एक ऐसा माध्यम है कि हमारे बीच खाई को तोड़ता है।

उन्होंने जी-20 की चर्चा करते हुए कहा कि इसका बड़ा आयोजन हुआ इसके आयोजन से दुनिया के तमाम देशों के लोग आए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान गांव में ऐसे गरीब बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसके लिए हमने बच्चों के पास स्मार्टफोन हो और वे वर्चुअल क्लास कर सके, इसके लिए सरकार ने स्मार्टफोन उपलब्ध कराया। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र, छात्राएं काफी खुश व उत्साहित दिखे। केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बताया कि छात्र व छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया जा रहा है। इसके द्वारा युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्मार्टफोन से सभी छात्रों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा होगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे, नोडल स्मार्टफोन वितरण के डॉ सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर माधवी शुक्ला, प्रोफेसर अशर्फीलाल स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह,जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, समर्थ सिंह पटेल, मनोज पटेल, इंद्र कुमार चौहान, श्रीमती राधा पटेल, श्रीमती सुषमा पटेल, श्रीमती करुणा सिंह अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!