विश्व हिंदू महासंघ ने श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली- डॉक्टर गीता रानी
रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति जी के निर्देशन एवं अध्यक्षता में बाबा विश्वनाथ की पवित्र नगरी वाराणसी में श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभा यात्रा मलदहिया चौराहे से राजेंद्र घाट पर पहुंच कर गंगा आरती के साथ समापन हुआ।
डॉक्टर गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष( मातृ शक्ति )ने बताया कि आज की शोभायात्रा श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या को समर्पित है हमारे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी करीब 550 साल बाद पुन अपने जन्मभूमि स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति जी भगवान श्री रामचंद्र जी को प्रणाम करके शोभा यात्रा का प्रारंभ किया जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष अमृता सिंह (मातृशक्ति) ने शोभा यात्रा का संयोजन किया। शोभा यात्रा में परमेश्वर स्वरूप महंत रामनाथ जी गोरझपीठ पूजनीय बालक दास जी महंत पातालपुरी साध्वी मुक्तिप्रणा मां वेदांता इंटरनेशनल जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या राम जन्म भूमि मंदिर का पुन निर्माण होते हुए देख पा रहे हैं यह सब गोरझपीठाधिश्वर योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।शोभा यात्रा में रुद्र कुमार पाठक जयशंकर केसरी श्रीमती संतोष मिश्रा रेखा श्रीवास्तव मनोज कुमार प्रजापति संजय पांडे डॉक्टर गीता रानी ज्योति करवरिया प्रवीण सिंह चौहान श्रीमती विंध्याचल मनोज श्रीवास्तव निशा श्रीवास्तव अमृता श्रीवास्तव लक्ष्मी अग्रहरि पूजा गुप्ता मंजू गोस्वामी नीता सिंह नीतू यादव उमा राय निशा शर्मा मिनाक्षी जयसवाल श्रीमती रंजना गुप्ता मीनाक्षी दवे पूनम सिंह इत्यादि हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।