Chandauli UP
रीवा को आसानी से हरा के चित्रकूट कप चैलेंज क्रिकेट के फाइनल में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली लगातार तीसरी बार प्रवेश की
चित्रकूट चैलेंज कप गर्ल्स क्रिकेट के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में आज ग्रामोद्योग विध्यापीठ विश्व विद्यालय ग्राउंड चित्रकूट पे पूर्वांचल स्पोर्ट्स की महिला क्रिकेट टीम ने रीवा डिविजन की गर्ल्स टीम को आसानी से आठ विकेट से हरा के फाइनल में शानदार तरीके से प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा की टीम ने अपने 10 विकेट खोके 15 ओवर में सिर्फ 52 रन पे ऑल आउट हो गए जिसमे सिर्फ कप्तान सारिका ने नाबाद 18 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दो अंको में नही प्रवेश कर पाई चंदौली की तरफ से सुभम पाल ने तीन ओवर में दस रन देके तीन कीमती विकेट लिया प्रीति ,दीप्ती ने एक एक विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम ने सिर्फ 7 ओवर में ही दो विकेट पे 54 रन बना के मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया टीम की।तरफ से कप्तान शिवा ने नाबाद 12 रन बनाए जबकि प्रिया ने भी नाबाद 23 रन बनाए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुभम पाल को दिया गया रीवा की।तरफ से तेजल और सुरभि ने एक एक विकेट लिया फाइनल मुकाबला चंदौली बनाम जबलपुर के बीच खेला जाएगा टीम के फाइनल में प्रवेश करने पे कोच एस शर्मा और मैनेजर दीपक यादव ने खुशी व्यक्त की है ये जानकारी क्रिकेट संघ चंदौली के सचिव शौजब हुसैन ने दी है