रिपोर्ट रोहित सेठ वाराणसी
सेकज संस्थानम् के तत्वावधान में शिक्षा, संस्कार और संस्कृति की राजधानी काशी में आगामी 25 दिसंबर से 08 जनवरी तक महान शिक्षाविद, BHU के अस्थापक, भारत रत्न से सम्मानित मदन मोहन मालवीय जी की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में महामना महोत्सव 2023 का आयोजन कर रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत इंटर कॉलेजी में आध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निबंध, काय पाठ, दौड़, योग, भाषण लादि विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
यह जानकारी शनिवार को महोत्सव के संयोजक डॉ हरेंद्र राय जी, प्रधानाचार्य, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में 50 से अधिक कॉलेजों में पढ़ने वाले कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी सहभाग कर सकेंगे। श्री राम ने कहा कि इन आयोजन के माध्यम से काशी की युवा पौध में अपनी संस्कृति, परम्परा, ज्ञान, मूल्यी एवं महामना के विचारों के प्रति जिज्ञासा एवं बोधगम्यता का अंकुरण कराने का प्रयत्न किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए प्रति विद्यार्थी ₹5 शुल्क तय किया गया है। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व महामना से संबधित पुस्तक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में लगभग 03 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम पुरस्कार वितरण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर मैं आयोजित होगा।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है-
25 दिसम्बर महामना महोत्सव का उद्घाटन
स्थानः सनातन धर्म इंटर कालेज
26 दिसम्बर भाषण प्रतियोगिता (21वीं सदी का भारत महामना की दृष्टि), स्थान निवेदिता शिक्षा सदन
27 दिसम्बरः निबंध प्रतियोगिता (महामना की वैचारिकी के विविध आयाम), स्थान- सनातन धर्म इंटर कालेज
28 दिसम्बरः काव्य पाठ प्रतियोगिता (महामना), स्थान बी. टी. एस. सेकेंडरी स्कूल 29 दिसम्बर गौलापाठ प्रतियोगिता (12, 15 और 16 अध्याय में से कोई एक स्थान भारतीय शिक्षा मंदिर
30 दिसम्बर सूर्य नमस्कार, स्थान कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज
02 जनवरी दौड प्रतियोगिता (100 मी 200 मी। 400 मी), स्थान जय नारायण इंटर कालेज
03 जनवरी शतरंज प्रतियोगिता स्थान ग्लोरियस एकेडमी
04 जनवरी चित्रकला प्रतियोगिता (महामना का जीवन) स्थान बंगाली टोला इटर कालेज
05 जनवरी विज्ञान प्रदर्शनी (मॉडल) स्थान हरिश्टर कालेज (बालक)
06 जनवरी क्विज प्रतियोगिता (प्रथम चरण लिखित, दवितीय धरण मौखिक महानना पर केन्द्रित) स्थान- गोपी राधा बालिका इंटर कालेज
समापन व पुरस्कार वितरण स्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में।
आयोजन समिति में निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आनन्द पन्ना सिंह, आर्य महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रतिभा यादव, भारतीय शिक्षा मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ. चारच्चंद्र राम त्रिपाठी, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमपकाश पाण्डेय, जयनारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, बी टी एस सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजू रॉय, कमलाकर चौबे आदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत मिश्र, ग्लोरियस एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. गिरीशचंद्र तिवारी, श्रीमती नीति जायसवाल, गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज और हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव के अंतर्गत जनपद के 50 से अधिक कॉलेजों में संपर्क कर वहां परिसर में महामना के चित्र स्थापित कदाने हेतु अभियान चलाया गया है। सभी कॉलेजों के प्रधानाचायी और विद्यार्थियों ने सेवाज संस्थानम् के इस पहल की सराहना की और उन्कोले चित्र स्थापित करने के आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया।