रिपोर्ट विकास तिवारी मिर्ज़ापुर
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहा विद्यालय प्रबंधन द्वारा नपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय के बैंड ग्रुप के बच्चो ने स्वागत धुन भी बजाया। बता दे लायंस विद्यालय में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विभिन्न कक्षाओं के वर्गो के बच्चो का वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया है।पहले दिन जहा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक बच्चो ने प्रतिभाग किया था।वही खेल समारोह के दूसरे दिन कक्षा छः से आठ तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया है।दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ नपाध्यक्ष ने मशाल जलाकर किया। जहा उन्होंने खो खो एवं कबड्डी के विनर और रनर अप के महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया। खो खो महिला वर्ग प्रतियोगिता में अटल ग्रुप ने जहा शास्त्री ग्रुप को पराजित किया।वही पुरुष वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में अटल ग्रुप ने गांधी ग्रुप को पराजित किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की कबड्डी,खो खो,गुल्ली डंडा हमारे देश में सबसे ज्यादा खेला जाता है।लेकिन आज के दौर में गुल्ली डंडा का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है।खेल कोई भी हो हमारे शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का कार्य करता है।पहले लोग कहते थे खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब लेकिन वर्तमान समय ये नारा बदल गया है।अब लोग कहते है खेलोगे कूदोगे तो बनोगे स्वस्थ।स्वस्थ रहने पर ही आप पॉजिटिव रहेंगे और पॉजिटिव व्यक्ति समाज और अपने परिवार को आगे ले जा सकता है।आज विद्यालय के खो खो एवं कबड्डी के खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण करने के बाद मुझे भी अपने विद्यालय के दिन याद आ गए। जहा सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूल की तरफ से गोरखपुर में हुए कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।उम्मीद यही है की ये बच्चे भी इसी तरह खेल कर अच्छा प्रदर्शन कर आगे जिले और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे और समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे।इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी,विद्यालय के सीईओ विश्वनाथ अग्रवाल,सोमेश्वर मिश्रा,संगीता अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,धीरप्रताप अग्रवाल,अनिल जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।