अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन व जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को शुभारंभ होगा ‘विंध्य खेल महोत्सव’ जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री करेगी शुभारंभ।

रिपोर्ट विकास तिवारी

अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 23 दिसंबर 2023 को होगा। उद्घाटन समारोह में मा० केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल शामिल होंगी। जिला ओलंपिक संघ एवं अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में खेलों का महाकुंभ “विंध्य खेल महोत्सव ” के बैनर तले 23 दिसंबर 2023, को शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा राजगढ़ से इस प्रतियोगिता शुभारभ होगा। जनपद के सभी ब्लॉकों में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जमालपुर ब्लॉक में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी के अनुसार वॉलीबॉल कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं ब्लॉकों एवं टीम में विजेता-उपविजेता तथा एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी को पुलिस लाइन के खेल मैदान में जिलास्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर ब्लॉकों के विजेता उपविजेता के साथ टीम वॉलीबॉल कबड्डी एथलेटिक्स के अलावा फुटबॉल ताइक्वांडो योगा खेल भी शामिल किए गए हैं।
उद्घाटन समारोह की जोरदार तैयारी हो रही है। डॉ जगदीश सिंह पटेल अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं जिला ओलंपिक संघ के अनुसार ब्लॉकों की निम्न तारीख घोषित की गई है यथा
राजगढ़- शांति निकेतन पचोखरा 23 दिसंबर 2023,
पटेहरा- मल्टीपरपज हॉल पटेहरा कलां 26 दिसंबर 2023,
हलिया- अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज भटवार 27 दिसंबर 2023,
लालगंज- बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज 30 दिसंबर 2023,
छानबें- महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा 2 जनवरी 2024,
कोन- चिकवा ग्राउंड चील्ह 4 जनवरी 2024,
सिटी आईटीआई बथुवा 6 जनवरी 2024,
मझवां गांधी विद्यालय कछवा 8 जनवरी 2024,
सीखड़ विदापुर खेल मैदान 10 जनवरी 2024,
पहाड़ी शिवलोक श्रीनेत पड़री 12 जनवरी 2024,
नारायणपुर सरदार पटेल कोलना 16 जनवरी 2024,
जमालपुर देवकली इंटर कॉलेज में 20 जनवरी 2024 खेलों का आयोजन किया जाएगा।
विशेष पुरुष एवं महिला आयु का कोई प्रतिबंध प्रतिभाग के लिए नहीं है। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!