शैक्षणिक माहौल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास-शिप्रा बरनवाल व विवेक बरनवाल

रिपोर्ट विकास तिवारी

सेमफोर्ड स्कूल की दोनों शाखाओं (नटवा व बसही) का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023’’ का आयोजन 24 दिसम्बर 2023 को आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है जिस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों संस्थानों के डायरेक्टरद्वय श्रीमती शिप्रा बरनवाल व ई0 विवेक बरनवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह ‘‘समर्पण-2023’’ का सफल एवं शानदार आगाज होने जा रहा है। सेमफोर्ड की प्रतिभायें इस बार अभी तक किसी भी ऐसे कार्यक्रम चाहे वह जिले में शिक्षा की गुणवत्ता हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा हो, खेल प्रतियोगितायें रही हों, मंचन रहा हो, विज्ञान प्रदर्शनी हो अथवा किसी भी अन्य प्रकार का प्रदर्शन रहा हो या फिर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट रहा हो, सदैव अपने ही द्वारा बनाये गये उपलब्धियों के रिकॉर्ड को तोड़ देने को दृढ़संकल्पित है।
इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों का मंचन कौशल प्रदर्शित होगा बल्कि भारतीय संस्कृतियों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं राष्ट्रवाद पर भी ध्यानाकर्षण होगा। कार्यक्रम में सूचीबद्ध सभी गतिविधियों में से सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं माँ सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत नृत्य, प्रादेशिक नृत्य, भारत के त्यौहार, पीरियोडिक डांस, कृष्ण लीला, बैलेंसिंग डांस, अनेकता में एकता, अंग्रेजी ड्रामा (लीजेंड ऑफ भगत सिंह), ओल्ड इज गोल्ड, रामायण एक्ट कम हनुमान चालीसा, माइम शो, हिंदी ड्रामा (नारी सशक्तिकरण), महिषासुर मर्दिनी (नृत्य), चंद्रयान-3 (स्किट) इत्यादि कार्यक्रमों का मंचन किया जायेगा।
इस आयोजन की विशिष्ट बात यह है कि पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं समापन का नेतृत्व सेमफोर्ड स्कूल की प्रतिभायें ही करेंगी। हमें अपनी नई पीढ़ी को अगली पंक्ति में आकर संचालन और कार्यक्रम को सम्पन्न कराते देख गर्व की अनुभूति होती है। आगे उन्होंने बताया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को सभी आमंत्रित अतिथि गण 09ः50 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी-केद्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि पं0 रत्नाकर मिश्र जी-नगर विधायक मीरजापुर, एवं सम्मानित अतिथि श्री श्याम सुंदर केशरी जी-अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!