रिपोर्ट विकास तिवारी
विन्ध्य धाम के लाल ने है देहरादून में लहराया परचम
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया गोल्ड मेडल जीता
विन्ध्याचल। धार्मिक नगरी विन्ध्य क्षेत्र के लाल ने देहरादून में लहराया परचम किया जनपद एवं विन्ध्याचल धाम का नाम रोशन किया। सातवीं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की देहरादून के परेड ग्राउंड मल्टीपरपज हाल में खेला गया इस प्रतियोगिता में मीरजापुर जनपद के खिलाड़ियों ने भारत की ओर से खेलते हुए अपने देश एवं विन्ध्याचल के लाल ने परपच लहराया इस प्रतियोगिता में ऋतिक उपाध्याय ने एक गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किए एवं अमरदीप सोनकर ने दो गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मैडल हासिल किया वैशाली गुप्ता ने भी दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए एवं रमाकांत भारती ने एक गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया ताइक्वांडो कोच शंभू सोनकर ने बताया कि सभी बच्चों ने बहुत लगन ओर परिश्रम के साथ मेहनत किए जिसका नतीजा जनपद वासियों के लिए गौरव का विषय इन सभी लोगों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मीरजापुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव रामू सोनकर ने भी खुशी जाहिर किया तथा सहित ब्रह्म शुक्ला, विनय कुमार चौरसिया, राकेश कनौजिया, विवेक कनौजिया सहित कई अन्य लोग ने इन बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।