रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न , बांटे गए हेल्थ किट

 

रिपोर्ट विकास तिवारी

*रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न , बांटे गए हेल्थ कि*

रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट JN. 1 से जागरूकता निःशुल्क दंत एवम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

नगर के बृज किशोर लाल प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए निशुल्क दंत एवम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर उन्हें सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई व उनको हेल्थ किट भी बांटे गए।

शिविर में डॉक्टर अमित केसरवानी व डॉक्टर ऋषभ सिंह ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य एवम दांतों की जांच की जिसमे कुछ बच्चे गंभीर मुख रोग से ग्रस्त थेजिनका निःशुल्क उपचार करने का आश्वासन दिया एवम जरूरी निर्देश दिए साथ ही साथ बच्चों को फ्री बांटे जाने किट में उपलब्ध सामग्री जैसे हैंड वाश , टूथ पेस्ट, टूथब्रश व अन्य सामानों को प्रयोग करने का तरीका बताया।

सचिव उदय गुप्ता ने रोटरी के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि कोविड काल में भी रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा बराबर भोजन एवम अन्य खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को बांटी जाती थी व समय समय पर वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाते रहे हैं और इस शिविर में भी लगभग 150 बच्चों को लाभ मिला।

अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने उपस्थित चिकित्सकों, अध्यापकों, पत्रकारों , बच्चों एवम उपास्थित रोटरी क्लब विंध्याचल के सदस्यों का अभिवादन किया और आगामी रविवार 24 दिसम्बर को बृहद कंबल वितरण समारोह में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, अमित सिंह, सूर्यवर्धन गुप्ता , रामेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

One thought on “रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न , बांटे गए हेल्थ किट

  1. You really make it seem really easy together with your presentation however I to find this topic to
    be really something that I think I would by no means understand.
    It sort of feels too complicated and very vast for me.
    I’m taking a look forward in your next post, I’ll try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!