फेडरेशन कप 7वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2023

रिपोर्ट रोहित सेठ वाराणसी

7वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2023 की पत्रकार वार्ता आज संपन्न हुई प्रतियोगिता आयोजक सिंहान आशीष भारद्वाज अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन ने बताया कि 7वा ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन 23 दिसंबर समय 10:00 बजे माननीय डॉक्टर आर एस पटेल अध्यक्ष सरदार सेना जी के हाथों होना सुनिश्चित हुआ है विशिष्ट अतिथि श्री कंचन गुप्ता जी संरक्षक नेशनल फेडरेशन आशीष साहू जी लक्ष्मी शंकर भारद्वाज एवं राजकुमार गुप्ता जी उपस्थित होंगे । कार्यक्रम का आयोजन गोकुल निकुंज बैंक्विट हॉल हवेलियां सारनाथ वाराणसी में होना है ! कार्यक्रम के संयोजक सेन्सई दिनेश भारद्वाज होंगे !
यह प्रतियोगिता सिहान विजय कुमार अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के रेफरी के देखरेख में संपन्न होगा
प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:00 से किया जाएगा इस प्रतियोगिता में देश के 6 राज्य झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश हरियाणा चंडीगढ़ बिहार यूपी के 15 जिलों जनपद के 10 स्कूलों के 450 बालक बालिकाएं टीमें भाग लेंगी ॥ प्रतिभागियों में 50000 कैश प्राइज प्रथम पुरस्कार नगद 25000 द्वितीय पुरस्कार 15000 और तृतीय पुरस्कार 5000 दिया जाएगा साथ-साथ महिलाओं को प्रथम पुरस्कार 7000 द्वितीय पुरस्कार 5000 तृतीय पुरस्कार 3000 नगद दिया जाएगा !

One thought on “फेडरेशन कप 7वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2023

  1. You really make it appear really easy with your presentation however I
    find this topic to be really one thing which I believe I
    might never understand. It sort of feels too complicated
    and very vast for me. I’m looking forward on your subsequent post,
    I’ll try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!