अध्यक्ष पावर कारपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन की उपस्थिति में द्विपक्षीय वार्ता हुईं।

रिपोर्ट रोहित सेठ वाराणसी

आज विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 की कर्मचारी समस्याओं पर अध्यक्ष पावर कारपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में द्विपक्षीय वार्ता लगभग 1घंटे चली जिसमे अध्यक्ष महोदय द्वारा हड़ताल के दौरान सर्विस ब्रेक की बात कर इंक्रीमेंट रोकने एवं पेंशन रोकने की बात पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे लोगो पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी हड़ताल के अवधि ब्रेक के कारण किसी का भी प्रमोशन, समयबद्व वेतनमान एवं पेंशन प्रकरण किसी भी स्तर से रोका नही जाएगा, चतुर्थ श्रेणी से कार्यालय सहायक एवं तकनीशियन के पद पर प्रोन्नति का कोटा 10%एव 15% से 40%बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशक कार्मिक महोदय को निर्देशित किया , संविदा कर्मियों के अच्छे कार्य से हर मार्च में उनका 10%वेतन बढ़ाने , नियमित कर्मियों को जनवरी 2024 तक बोनस देने,कैशलेस इलाज हेतु जल्द आदेश कराने का आश्वासन सहित सभी समस्याओं पर सार्थक वार्ता हुई साथ सभी डिस्कॉम को भी अपने स्तर से संबंधित समस्याओं का निदान मीटिंग द्वारा कराने हेतु कहा।
वार्ता में सर्वश्री डॉ0आर0बी0सिंह,आर0के0वाही, राजनारायण सिंह,ओ0पी0सिंह, दिलमणि थपलियाल, रघुवंश मिश्र,पी0एन0 तिवारी, सनाउल्लाह जी ,संजय यादव,जीउत लाल,सुरेश सिंह,बबलू सिंह,अंकुर पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!