वाराणसी रिपोर्ट रोहित सेठ
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार वाराणसी में श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन 24 दिसंबर दिन रविवार ,अपराह्न 1 बजेज् प्रस्तावित है ।
डॉ गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष (मातृशक्ति ) ने जारी प्रेस विज्ञती के माध्यम से बताया कि श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा वाराणसी के मलदहिया चौराहे से प्रारंभ होकर राजेंद्र प्रसाद घाट तक गंगा आरती के के साथ समापन होगा।डॉ गीता रानी ने कहा कि 24 दिसंबर श्री राम शोभा यात्रा का विवरण इस प्रकार होगा।मलदहिया चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ का झंडा एवम बैनर*से इसकी शुरुवात होगी और गैस का बैलून हवा में लहराता रहेगा .इसके पश्चात *बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का 51 लोगों का डमरु दल, 16 लोगो के बैंड पार्टी दल के साथ , चार लोगों के पंजाबी ढोल , 5 टाटा मेजिक छोटा हाथी गाड़ी जिस पर ईश्वर और विशेष व्यक्तियों के कट आउट लगे रहेंगे और साथ ही साथ 4 रथ पर पूजनीय विभूतियों के स्वरूप। विराजमान होंगे।