बरेका व्यापार मंडल के द्वारा आज मैरिज प्वाइंट सिगरा मे एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया
रोहित सेठ वाराणसी
वाराणसी व्यापार मंडल की शाखा बरेका व्यापार मंडल के द्वारा आज मैरिज प्वाइंट सिगरा मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी,विश्वनाथ दूबे जी,संजय गुप्ता,मनीष गुप्ता, बरेका व्या.मं.संरक्षिका योगिता तिवारी व बरेका व्या.मं.अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी मे पत्रकारों को संबोधित किया गया
नगर निगम के पर्वतन विभाग द्वारा बरेला परिसर जमानी पट्टी के व्यापारियों पर किये गये अन्यापूर्ण और भ्रस्टाचार कृत्य व्यवहार से वाराणसी के व्यापारी बहुत नाराज है।नगर निगम के पर्वतन विभाग कई तरह की रसीद काट रहा। एक ही नंबर की कई रसीद का व्यापारी को देना फिर छीनाझपटी करना,बिना कार्बन कौपी के रसीद काटना,व्यापारी से जबरदस्ती रसीद से ज्यादा पैसा वसूलना और नगर निगम मे कम पैसे का रजिस्टर मे दर्ज होना बहुत बड़े धोखाधड़ी की बात हैं जो हम वाराणसी व्यापार मंडल के लोग और वाराणसी के व्यापारी नही बर्दाश्त करेंगे।जहां एक तरफ सरकार के द्वारा आये दिन व्यापारी के सुरक्षा और सहयोग के बयान सामने आते हैं वही देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे नगर निगम के कुछ मनबढ़ लोगों के द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ इस तरह के अमानवीय व्यवहार असहनीय हैं।
प्रर्वतन विभाग के मनबढ़ लोगों द्वारा दुकान सील करने की धमकी देना और दुकान के अंदर घुसकर पुराने हटाये हुए डिस्ट्राय करने को रखे गये प्लास्टिक को निकाल कर धमकी देना बहुत गलत हैं वाराणसी व्यापार मंडल इसका पूरजोर विरोध करता हैं
जहां रसीद पर 10 हजार, 15 हजार भरकर 67 हजार वसूली की गयी और बिना कार्बन की कापी की रसीद काटी गई।
समाचार पत्र में 25 हजार की राशी नगरनिगम द्वारा घोषित की गई है जबकी 67 हजार से ज्यादा जबरदस्ती व्यापारियों से वसूला गया।अगर जल्द ही नगर निगम द्वारा इस समस्या का निस्तारण नही किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को विवस होगा। आज के इस प्रेस वार्ता मे मुख्य रुप से चांदनी श्रीवास्तव, प्रिया अग्रवाल, मीरा जी,डॉली सहीत अन्य पदाधिकारीयों ने भी अपने विचार रखें।