रोहित सेठ
विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार वाराणसी में 17 दिसंबर को काशी में श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन हुआ है।
डॉ गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने बताया कि अयोध्या में सैकड़ो साल के इंतजार के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण और श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 22 जनवरी को किया गया है। श्री राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन के हर्षो उल्लास में शिव शंकर की पवित्र नगरी काशी में 17 दिसंबर को विश्व हिंदू महासंघ द्वारा श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा निकली जाएगी। शोभा यात्रा कैंट से शुभारंभ होकर लहुरा वीर नई सड़क गोदौलिया से होते हुए राजेंद्र प्रसाद घाट तक पहुंचेगी। मां गंगा की आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा।
श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति जी होंगे और मुख्य संयोजक मनोज श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष ) है। श्री रामचंद्र जी के विशाल शोभा यात्रा में पूरे प्रदेश से विश्व हिंदू महासंघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे।