गंगा सिंपली फैशन के दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन हुआ संपन्न

रोहित सेठ VARANASI

वाराणसी।गंगा सिंपली फैशन के दूसरी शाखा का उद्घाटन आज गुरूबाग में मुख्य अतिथि चंदौली सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वेंकट रमण धनपाठी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रोपराइटर गोविंद पोद्दार ने बताया कि हमारी पहली शाखा विगत 5 वर्षों से संत रघुवर नगर सिगरा महमूरगंज रोड पर चल रही है ग्राहकों की बेहद मांग को देखते हुए आज हम लोगों ने दूसरी शाखा गुरुबाग पर खोलीं है। हमारे यहां ड्रेस मटेरियल फैब्रिक में मटका सिल्क,टसर सिल्क, घिचचा सिल्क,शिफॉन ,जॉर्जेट, लिनेन महिलाओं के लिए लहंगा साड़ी सलवार सूट पुरुषों के लिए कोट पैंट ,कुर्ते पजामे, सदरी के कपड़े, वेस्टर्न ड्रेस, घर की सजावट के लिए सोफा एवं पर्दे के कपड़े सिलाई के साथ उपलब्ध है! ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमें सेवा का अवसर अवश्य दें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जया भालोटिया,कोमल संथेलिया, निवेदिता मल्होत्रा, राशि भालोटिया, ज्योति मल्होत्रा, वंदना सिंह,राजू भालोटिया, आशीष भालोटिया, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।वाराणसी।गंगा सिंपली फैशन के दूसरी शाखा का उद्घाटन आज गुरूबाग में मुख्य अतिथि चंदौली सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वेंकट रमण धनपाठी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रोपराइटर गोविंद पोद्दार ने बताया कि हमारी पहली शाखा विगत 5 वर्षों से संत रघुवर नगर सिगरा महमूरगंज रोड पर चल रही है ग्राहकों की बेहद मांग को देखते हुए आज हम लोगों ने दूसरी शाखा गुरुबाग पर खोलीं है। हमारे यहां ड्रेस मटेरियल फैब्रिक में मटका सिल्क,टसर सिल्क, घिचचा सिल्क,शिफॉन ,जॉर्जेट, लिनेन महिलाओं के लिए लहंगा साड़ी सलवार सूट पुरुषों के लिए कोट पैंट ,कुर्ते पजामे, सदरी के कपड़े, वेस्टर्न ड्रेस, घर की सजावट के लिए सोफा एवं पर्दे के कपड़े सिलाई के साथ उपलब्ध है! ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमें सेवा का अवसर अवश्य दें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जया भालोटिया,कोमल संथेलिया, निवेदिता मल्होत्रा, राशि भालोटिया, ज्योति मल्होत्रा, वंदना सिंह,राजू भालोटिया, आशीष भालोटिया, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!