वाराणसी रिपोर्ट रोहित सेठ
वाराणसी शिवपुर 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन आज संपन्न हुआ कथा का आयोजन महंत रामदास त्यागी फलहारी बाबा आश्रम में संपन्न हुआ आयोजन कर्ता विनोद कुमार दुबे ने बताया कि 9 दिवसीय कथा का आयोजन संसार में फैल रही बीमारी को रोकने के लिए लोगों के रोजी रोजगार में बढ़ोतरी के लिए विश्व कल्याण के लिए किया गया है इस आयोजन में कई जिलों से महंत लोगों ने शिरकत की!भंडारे में मुख्य रूप से डॉ अजय कुमार मिश्रा अमित जायसवाल अनिल केसरी विवेक दुबे सुष्मिता सेठ मुख्य रूप से मौजूद रही!