17 दिसंबर को वैश्य संकल्प रैली में जनपद से लखनऊ जायेंगे हजारो वैश्य जन

RIPORT VIKASH TIWARI

मीरजापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा लखनऊ में 17 दिसंबर 2023 को होने वाली वैश्य संकल्प रैली हेतु जिला पदाधिकारियो की योजना बैठक का आयोजन नगर के डंकीनगंज स्थित अतिन गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा की संकल्प रैली का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक मंडल की एक लोकसभा से वैश्य समाज का एक सांसद हो, प्रत्येक जनपद की कम से कम एक विधान सभा से वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व हो। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन तीस करोड़ वैश्यों की एकमात्र केंद्रीय संस्था है जो वैश्य समाज को सुदृढ़ करने हेतु कृत संकल्प है। हमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने हेतु बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा। संकल्प रैली के माध्यम से वैश्य समाज की राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी का प्रदर्शन होगा। समाज को जागरूक करने के साथ आगे आना होगा।
प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा की देश में तीस करोड़ वैश्यों की हिस्सेदारी है। जिसमे राष्ट्र, समाज तथा व्यक्ति की उन्नति मुख्य रूप से चार स्तम्भों- आर्थिक, सामाजिक, संस्कृतिक एवं राजनीतिक पहलुओं पर निर्भर करती है। वैश्य समाज इन चार स्तम्भों में से तीन स्तम्भों के रूप में बहुत ही शक्तिशाली है परन्तु आज हमारा एक स्तम्भ न केवल कमजोर हो गया है, बल्कि धीरे-धीरे हम इस क्षेत्र में इतने पिछड़ गए हैं कि आज वैश्य समाज राजनैतिक तौर पर हाशिये पर आ गया हैं। इससे हमारे अन्य तीन पहलुओं का अस्तित्व भी नगण्य हो गया है, क्योंकि राजनीतिक पहलू के बिना इन तीन स्तम्भों को कोई आधार नहीं रह जाता।
जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने कहा कि संकल्प रैली में जिले से युवाओ और महिलाओं की बड़ा हिस्सेदारी के लिए प्रत्येक पदाधिकारी से आवाहन किया। साथ ही बताया अगामी 17 दिसंबर को जिले से 1100 की संख्या लखनऊ कूच करेगी, जिसमें 200 की संख्या महिलाओं की रहने वाली हैं।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि संचालन पन्ना लाल बुंदेला ने किया।
इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता, निखिल गुप्ता, नयन जयसवाल, उमा बरनवाल, शत्रुघ्न केशरी, मुकेश साहू शैलेन्द्र रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, संजय जयसवाल, विमलेश अग्रहरि, सुभ्रत अग्रहरि, अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश अग्रहरि, रवि उमर, सुरेश गुप्ता, आनंद अग्रवाल, राधेश्याम उमर, रवीन्द्र खत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!