RIPORT VIKASH TIWARI
अपना दल एस की मासिक बैठक जंगी रोड स्थित लोहंदी महाबीर, नाई समाज धर्मशाला में आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच श्री रमेश सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायन पटेल रहें। बैठक शुरू करने से पहले देश के महान विभूतियों पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। संचालन जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने किया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि अपने-अपने बूथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क करें पार्टी की विशेषता व नीतियों के बारे में नए सदस्यों के बताने का काम करें। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा जनपद के महत्वपूर्ण विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री नारायण ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को यह ध्यान देने की जरूरत है की जिस विधानसभा में निवास करते हैं अपने वोटिंग बूथ का बूथ के अध्यक्ष से संपर्क कर बूथ की समीक्षा करते हुए उसे मजबूत बनाने का काम करें। जिला प्रभारी राम लखन पटेल ने कहा कि लगातार जनपद में संगठन को लेकर भ्रमण करते हुए आप सभी को अवगत कराया जा चुका है कि माननीय केंद्रीय मंत्री जी के द्वारा जनपद के विकास कार्यों में जो योगदान है वह आप सभी को मालूम है और यहां के संभ्रांत जना आधार को भी पता है लेकिन आप लोगों को उनके बीच केंद्रीय मंत्री जी के वाहक के रूप में बैठकर इन सभी विकास कार्यों के विषयों पर चर्चा करने की आवश्यकता है और खुद अपने आप को साबित करें कि हम मिर्जापुर की जनता-जनार्दन के साथ कितने जुड़े हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए, संगठन को चुस्त दुरुस्त रहने की ज़रूरत है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बचे हुए बूथ को गठन कर व्यवस्थित करें। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के विस्तार में तेजी लाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने केन्द्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास भारत सरकार के निर्देश के क्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मको की तरफ वयोश्री योजना के तहत बृद्धजन एवं दिव्यांग जनों को निशुल्क उपकरण देने के लिए ब्लाक स्तर पर निशुल्क शिविर का सफल आयोजन के लिए आप सभी को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं योजना से वंचित लाभार्थियो को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हे लाभान्वित करने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा को उसी प्रकार सक्रिय होकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। वही विधानसभा अध्यक्ष सहित हर मंच के जिलाध्यक्ष को अपने इकाई में कार्यकर्ताओं को बढ़ाने की जरूरत है। अपने दायित्यों का निर्वहन कर आगामी मासिक बैठक में पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। वहीं नरायनपुर जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में दो लोगों को सक्रिय सदस्य 8 लोगों को साधारण सदस्य बनवाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री बिंद द्वारा सदस्य ग्रहण कराया गया। बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच रामबली सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नार सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच प्रशांत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, विधानसभा महासचिव श्रीमती नमिता केसरवानी, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, जोन अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, श्रीमती पार्वती पटेल, गौरव पटेल, गौरी शंकर सिंह, मनीष गुप्ता, रोहित सिंह, देवराज मौर्य, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र प्रजापति, सुनील कुमार पटेल, हौसला सिंह पटेल, शिवकुमार बिंद, संग्राम प्रजापति, मनोहर प्रसाद, अभय सिंह, राम लखन सिंह, राहुल ओझा, इंजीनियर वैभव पांडे ए आदि लोग मौजूद रहें।