RIPORT VIKASH TIWARI
भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर जिला कार्यालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र से आये भाजपा जिला संगठन के सभी कार्यक्रमों के मॉनिटरिंग प्रमुख राजकुमार जायसवाल उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष भाजपा निर्मला राय आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का अभिनन्दन करते हुए पूरा समय मुख्य अतिथि को दिया । इस कामकाजी बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगाये गये मंडल संयोजकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा गाँवों में सभी पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन करवायें । कार्यक्रम जिला संयोजक जिला महामंत्री भाजपा रवि शंकर पाण्डेय तथा संचालन जिलामंत्री भाजपा हेमन्त त्रिपाठी ने किया ।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह, विपुल सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, दिनेश वर्मा, जिलामंत्री नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, ज्ञान प्रकाश दूबे, शिव शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह, मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा सिंह, राजेश कुमार, नागेश्वर तिवारी के साथ – साथ सभी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।