RIPORT VIKASH TIWARI
मीरजापुर 04 दिसम्बर 2023- शासन के मंशानुसार महिला जिला अस्पताल, में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक सप्ताह में 15 जन्मी नवजात बच्चियों के अभिभावकों संग बच्चियों के हाथों से केक काटकर बेबी किट व बधाई पत्र देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको को यह संदेश दिया कि यह नन्ही बच्चियां अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है, हर घर की रौनक में इन नन्ही परियों की भुमिका होती है इस लिए बेटी जन्म पर सोहर गीत व हर्ष व उल्लास का माहौल अपने परिवार में बनाने की सोच विकसित करने की जरुरत है तभी आने वाली पीढ़ी में हम बेटियों के प्रति सोच को बदल पायेंगे। इसीलिए उन्हें शिक्षा का हर अवसर दिजिए आज बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें एक महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है जिसमें बच्चियों को पढ़ाई के लिए 06 किस्तों में 15000 दिए जाते हैं उपस्थित लोगों को पंपलेट देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने हेतु विशेष जानकारी दी गई।