RIPORT VIKASH TIWARI
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने 39 वी वाहिनी पीएसी के 43 वे स्थापना दिवस पर दीप प्रज्जवलित कर व लगाये गये स्टाल का फीता काटकर शुभारम्भ किया। लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर स्टाल लगाने वाली 09 कम्पनियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलो जिलाधिकारी शील्द प्रदान कर पुरस्कृत भी किया।
जिलाधिकारी ने पूरी टीम का उत्सान वर्धन करते हुये उन्हे बधाई दी। उन्होने कहा कि आगे भी इसी तरह की ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करें। तत्पश्चात सेनानायक विकास कुमार वैद्य, सहायक सेनानायक परमानन्द पाण्डेय द्वारा वाहिनीं शस्त्रागार पर हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण व किया गया। इस अवसर पर जिला कमाण्डेंड होमगार्ड विनोद कुमार सिंह, शिविरपाल श्री कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर श्री मनोज कुमार सिंह, एवं बाहर व्यवस्थापित दलों से आये दलनायक/प्रभारी दलनायक एवं वाहिनी मे उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।