रिपोर्ट उदय प्रकाश पांडे
वाराणसी: आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग एवं विश्व हिंदू महासंघ भारत के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के राजा निक्ष शम्शेर जंग बहादुर राणा जी ने कहा कि मैं बहुत बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि महामना की बगिया में मुझे बोलने का सौभाग्य मिला और साथी भारत की संस्कृति से जुड़ने का मुझे शुभ अवसर प्राप्त हुआ सनातन धर्म की एकता की एक सूत्र में जोड़ने का आवाहन किया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जितेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि नेपाल में हिन्दू सनातनी को नष्ट करने वालो को चुनौती दी और कहा कि सनातन संस्कृति में एक जुट रखने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि महंत मुकेश नाथ जी राष्ट्रीय संयोजक विश्व हिंदू महासंघ भारत थे।शाश्वत अतिथि,वक्ता के रूप में प्रमोद मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म स्वयं भगवान राम का स्वरूप है ।कार्यक्रम के समापन समारोह में अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश झा संकाय प्रमुख, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना चौबे प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर विन्ध्येश्वरी प्रसाद मिश्र, पूर्व संकाय प्रमुख, शाश्वत अतिथि यशवीर सिंह अध्यक्ष धर्मशास्त्र ,केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली, स्वागत ज्ञापन प्रो.माधव जनार्दन रटाटे, विभागध्यक्ष, धर्मशास्त्र मीमांसा, कार्यक्रम के संयोजक , संचालन प्रो.शंकर कुमार मिश्र, संगठन महामंत्री संतोष दुबे थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्री राम एस, सह संयोजक किया वर्षा प्रधान ,प्रोफेसर विनय पाण्डेय, प्रोफेसर राम नारायण दि्वेदी प्रोफेसर गिरिजा शंकर शास्त्री, अमित कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी आदि की सैकड़ों की संख्या सभागार उपस्थिति रही।