रिपोर्ट : प्रमोद यादव
गाजीपुर (बुजुर्गा) : हर महीने की भांति कल रविवार को भी बिरहा विकास समिति बुजुर्गां द्वारा बिरहा कला मंच का आयोजन किया गया जो कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बिरहा समिति के संस्थापक मुसाफिर यादव कवि जी से बातचीत हुई उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि बिरहा विकास समिति बुजुर्गां प्रत्येक महीने में एक बार कला मंच का आयोजन करती है
जिसके माध्यम से सभी छोटे-बड़े कलाकारों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है वहीं बिरहा के प्रसिद्ध कवि पतीराम यादव जी से बात हुई उन्होने बताया हम सभी कलाकारों को एकजुट कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करते हैं इस मौके पर राम लखन कवि जी, दीना दीवाना, गायक विजय लाल यादव (मटेहूं), दिनेश लाल यादव गायक, शिवपूजन यादव बिरहा गायक, सुखराम यादव (विद्यालय प्रबंधक), गुड्डू रवि, मदन राम, अजय कुमार, भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार अजय भारद्वाज और सर्वेश पाल (एडवोकेट) आदि लोगों उपस्थित रहें।