पूरे माह चले कुष्ठ रोगी अभियान 60 कुष्ठ रोगी मौजूद है

भदोही। पूरे जिले में सितम्बर माह में कुष्ठ रोगी अभियान चलाया जायेगा। अभियान को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसआशय की जानकारी भौतिक चिकित्सक डॉक्टर मनोज तिवारी ने दी ।
भौतिक चिकित्सक मनोज तिवारी ने बताया कि अभियान को लेकर मंगलवार मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी जेसी सरोज की मौजूदगी में एनएमएस, बीसीपीएम और सभी केन्द्रों और उपकेन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी से साथ बैठक ली गई। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से 59 टीमों का गठन किया गया है जो अभियान के दौरान घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों को खोजने का काम करेगी। इस समय जिले कुल 60 मरीजो का उपचार चल रहा है और कोई भी बच्चा इस रोग से ग्रसित नही है।
इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी जेसी सरोज ने बताया कि कुष्ठ रोग में शरीर की चमड़ी पर हलके पीले अथवा ताम्बे के रंग का सुन्नए दाग या चकत्ता होता है जिसको छूने पर पता नहीं चलता है। समय रहते इलाज के अभाव में यह चकत्ता बढ़कर गंभीर रूप धारण कर लेता है। इससे अंगों मे विकृति आ जाती है। इसलिए समय रहते यथाशीघ्र इस रोग का इलाज कर रोग मुक्त हो जाना चाहिए। इससे सम्बंधित औषधियाँ सभी सरकारी अस्पताल मे मुफ्त मे उपलब्ध हैँ। विकृतियों को ऑपरेशन के द्वारा ठीक किया जा सकता हैए तथा जो रोगी विकलांग हो जाते हैं उनका विकलांग प्रमाण पत्र भी कुष्ठ रोग विभाग द्वारा बनाया जाता है तथा सरकार के द्वारा उन्हें 3000 प्रति माह पेंशन भी दी जाती है।

कुष्ठ बीमारी होने का मुख्य कारण ण्

कुष्ठ रोग परामर्शदाता विनोद मिश्र ने बताया कि यह रोग माइक्रो बैक्टीरिया लेप्रे नामक जीवाणु द्वारा फैलता है ।

कुष्ठ रोगी चिन्हित करने के मुख्य लक्षण ण्

शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दागएचमड़ी का वह भाग जिसमें सूनापन होए दाग चकत्ता जिसमें पसीना न आता होए हाथ पैर के नसों में मोटापनए सूजन तथा झनझनाहट तथा हाथ एवं पैर के तलवे में सूनापनए हाथ और पैर में अपने आप छालों का पडनाए हाथ पैर की उंगलियों में टेढ़ापन तथा हाथ एवं पैर से पूरी क्षमता से काम ना हो पाना यह कुष्ठ रोग का लक्षण है

कुष्ठ रोग से डरने की जरूरत नहीण्

यह एक सामान्य रोग है जो एमडीटी की दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को कुष्ठ रोग की शंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!