जनसमस्याओं को लेकर सपा ने किया मुख्यालय पर प्रदर्शन सूखाग्रस्त घोषित करने की उठाई आवाज सड़क से लेकर संसद तक होगा प्रदर्शनः देवी प्रसाद चौधरी

मीरजापुर। रिपोर्ट विकास तिवारी

बारिश व नहरो मे पानी न होने के कारण किसानो की फसल सूखने पर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, पशुओं मे ंफैल रही लम्पी रोग की बीमारी को रोकने, सड़को की मरम्मत करने, डीएपी की खाद उपलब्ध कराने, बिजली कटौती आदि माॅगो को लेकर समाजवादी पार्टी सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय माॅग पत्र सौपकर निराकरण की माॅग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि नहरो में पानी न होने के कारण किसानो की धान की फसल सूख रही है, पशुओं में लम्पी की बीमारी फैल गई है, जनपद की अधिकांश सड़के खराब हो गई है। उन्होने जिला प्रशासन से माॅग की कि निम्नलिखिल समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेगी। उन्होने लगे हाथ कहा कि डेगू को देखते हुए साफ सफाई की व्यवस्था की जाय।


प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जगतम्बा सिंह पटेल, रामराज पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, दामोदर मौर्या, रोहित शुक्ला, रामजी मौर्या, आदर्श यादव, आशा गौतम, परवीन बानो, बब्बू चमार, अमरेश सोनकर, राकेश यादव, झल्लू खान, बन्दना गुप्ता, चन्दन यादव, संजय यादव, ओमप्रकाश सोनकर, अनीस खान, अरशद अली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!