महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर होगा- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार स्थानीय सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने महेवा ट्रामा सेंटर परिसर में उच्चीकरण के शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर होगा। जो 16 करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा। इसमें उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।कहा कि महेवा ट्रामा सेंटर में उच्चीकरण व इसके संचालन को लेकर देर हुई है।क्योंकि पहले इसका संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से होना निश्चित था।लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उक्त निर्णय को वापस लेना पड़ा। कहा कि सैयदराजा में बनने वाले बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की देखरेख में अब उक्त ट्रामा सेंटर का संचालन होगा। मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन एक ही साथ किया जाएगा। कहा कि ट्रामा सेंटर में कुल 20 बेड होंगे। जिनमें 10 बेड आईसीयू व 10 बेड का जनरल वार्ड होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर रहेगा। ट्रामा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ सीटी स्कैन, एक्स-रे ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। इसमें हर समय चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर भी बनेगा। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। कहा कि 2027 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। इसके लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!