मिर्जापुर। रिपोर्ट विकास तिवारी
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह गणेशगंज के अपने कैंप कार्यालय पर भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104वे एपिसोड को सुना।रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 104वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 3 मिशन सफलता,सितंबर माह में होने वाले जी 20 की अध्यक्षता,वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स सहित अन्य पर अपनी बात रखी।इस मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कविता भी पढ़ी।पीएम मोदी ने कहा की चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है।हर ओर इसकी चर्चा हो रही है।चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं।चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है,जो हर हाल में जीतना चाहता है
और हर हाल में जीतना जानता भी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सितम्बर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है।अगले महीने होने जा रही जी-20 लीडर्स समिट के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है।जी-20 सम्मेलन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी।कुछ ही दिनों पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे। इन खेलों में इस बार भारत की बेस्ट इवर परफॉर्मेंस रही है।हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 गोल्ड मेडल थे।1959 से लेकर अब तक जितने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए हैं,उनमें जीते सभी मेडल्स को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है।भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा की पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है।चंद्रयान 3 की सफलता और इसके मिशन में लगी नारी शक्ति का जिक्र किया है।उन्होंने कहा की भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं।इसके साथ भारत जी 20 की अध्यक्षता के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर प्रीतम केशरवानी,शिवशंकर जायसवाल, अशोक सोनी,सुनील सोनी,शिव केशरवानी, मुन्ना जायसवाल,उमेश जायसवाल,चन्नी सोनी,अमन जायसवाल,शिव गुप्ता,शशांक जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।