रोट्रेक्ट विन्ध्याचल ने बच्चो के छोटे बच्चों बीच कराई राखी बनाओ प्रतियोगिता

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर। आज रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के द्वारा नगर के वासलिगंज स्थित श्री बृजकिशोर लाल प्राथमिक विद्यालय में क्लास 3 4 और 5 के बच्चो के बीच एक राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे विद्यालय के की 60 बच्चो ने भाग लिया।
इन बच्चो ने क्राफ्ट पेपर, कलर , रिबन इत्यादि से इतनी सुंदर सुंदर राखियां बनाई जिसने तो सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक क्लास में सबसे सुंदर राखी बनाने वाले प्रथम दृतिय और तृतीय रहे बच्चो को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी प्रतिभागी बच्चो को स्टेशनरी उपहार में दिया गया।
रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के अध्यक्ष शुभम जायसवाल ने बताया कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों में मानसिक विकास के साथ अच्छी प्रतिभाए भी निकल कर आती हैं।


कार्यक्रम इंचार्ज विवेक राजपूत और प्रियांशू अग्रवाल ने भी बताया कि हम लोगो ने जितना सोचा था बच्चो ने उससे अच्छी राखियां बनाई जिससे कि प्रथम तीन को चुनना हम लोग के लिए बड़ा कठिन हो गया।

कार्यक्रम में अपूर्वी शुक्ला, प्राची जायसवाल, साक्षी जायसवाल, कौशिकी कसेरा, ऋषिका अग्रवाल, दिनेश सिंह, प्रियांशू अग्रवाल, सत्यम गुप्ता, मुदित भार्गव के साथ स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!