चोरी के अभियोग से सम्बंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद मोबाइल, पीली व सफेद धातु के जेवर व नगदी बरामद

थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 10.08.2023 को वादी रवि सोनकर पुत्र छेदीलाल निवासी कजरहवा का पोखरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोर विरूद्ध घर में घुसकर चोरी करने के सम्बंध में तहरीर दी गयी थी । उक्त सूचना के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 13.08.2023 को उ0नि0 भरतलाल पाण्ड़ेय चौकी प्रभारी कचहरी मय पुलिस बल द्वारा साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से उक्त अभियोग से प्रकाश मे आये अभियुक्त रिंकू पुत्र स्व0 किशुन लाल निवासी तकापुर सोनकर बस्ती थाना को0 शहर मीरजपुर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उपरोक्त के कब्जे से कुल 05 अदद मोबाइल फोन, सफेद व पीली धातु के जेवरात, 15 हजार रूपये नगदी एंव 01 अदद अवैध नाजायज चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-98/2023 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 – 101/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
रिंकू पुत्र स्व0 किशुन लाल निवासी तकापुर सोनकर बस्ती थाना को0 शहर मीरजपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 भरतलाल पाण्ड़ेय चौकी प्रभारी कचहरी मय पुलिस टीम थाना को0शहर मीरजापुर ।

मिर्ज़ापुर से ब्यूरो दिनेश कुमार मौर्य के साथ विकास दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!