ग्राम चैपाल में प्राप्त 99 शिकायतों में से मौके पर ही 96 शिकायतों का किया गया निस्तारण

मिर्ज़ापुर

आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश केे क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत बेदौलीकलां व इमिरती, विकास खण्ड- मझवां में चकिया व तिवारीपुर, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत खरहरा व बिहारी विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत खुलुआं व जगदीशपुर, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड- छानबे में ग्राम पंचायत खैरा व नगवासी, विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत खैराकलां व बरडीहा, विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत बबुरा भैरोदयाल व तिलाव नं0-4 विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहरा कला के ग्राम पंचायत पटेहराकला व रामपुर ठाकुरदयाल, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत बभनी व जमुहार विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत शेरवां व रामपुर विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड- नरायनपुर में ग्राम पंचायत घाटमपुर व धरम्मरपुर, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत लालापुर व धन्नूपुर में ग्राम चैपाल आयोजित हुई। जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 96 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 03 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण, आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मिर्ज़ापुर से दिनेश कुमार मौर्य के साथ विकास तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!