रिपोर्ट आशीष कुमार मौर्य
जौनपुर, दिनांक 8 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर की एक बृहद कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने किया। संचालन जिलामंत्री शिवकुमार यादव के द्वारा किया गया। संगठन के द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी के द्वारा कार्यकारिणी को यह अवगत कराया गया कि प्रांतीय संघ के द्वारा जनपद संघ का द्विवार्षिक निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसका नामांकन 5 पदों के लिए दिनांक 14 अगस्त 2023 को एवं निर्वाचन 3 सितंबर 2023 को संघ बाइलाज के अनुसार संघ के सदस्यों के द्वारा मतदान करके किया जाएगा। इसके बाद चुनाव कार्य समिति जौनपुर की बैठक चुनाव समिति के चेयरमैन श्री पंकज यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार चौधरी,जिला मंत्री पद के लिए वर्तमान जिलामंत्री श्री शिवकुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिला कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल भारती, जिला संगठन मंत्री पद के लिए श्री सर्वेश कुमार मौर्य,जिला ऑडिटर पद के लिए श्री शम्स तबरेज खान को प्रत्याशी घोषित किया गया। उपस्थित समस्त सदस्यों ने घोषित प्रत्याशियों के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लेकर अपने अपने गंतव्य को रवानगी किए।।
सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए बैठक का समापन किया गया।