CHANDAULI UP
यूपी टैलेंट ने अंतर जनपदीय महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट का खिताब जीता
जिला महिला क्रिकेट संघ चंदौली के बैनर तले और मनीषा स्टील फर्नीचर के सहयोग से आयोजित अंतर जनपदीय महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में यूपी टैलेंट ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को उतार चढाव के दौरान संघर्ष पूर्ण मैच में 12 रन से हरा के जीत लिया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूपी टैलेंट की टीम ने 15 ओवरों में 115 रन सात विकेट पे बनाए जिसमे काजल ने 41 रन में सात शानदार बाउंड्री लगाए जबकि निक्की ने 30 रन में तीन बाउंड्री लगाए पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से पहला मैच खेल रही खुशबू यादव ने तीन ओवर में 19 रन देके दो विकेट लिया सलोनी और कुसुम ने एक एक विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स की महिला क्रिकेट टीम तमाम कोशिश के बाद भी पूरे ओवर खेल के सिर्फ सात विकेट पे 103 रन ही बना पाए टीम की तरफ से वन डाउन बल्लेबाज कुसुम यादव ने नाबाद 37 रन में चार बाउंड्री लगाए जबकि प्रिया मौर्य ने तेज 39 रन में तीन बाउंड्री और एक सिक्स लगाए इन दोनो के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रन की अहम साघेदारी होई यूपी टैलेंट की तरफ से ममता ने तीन विकेट लिया निक्की ने अपने दो ओवरों में सिर्फ दस रन देके दो विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार निक्की को दिया गया इसके पहले उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट समाज सेवी युवा दानिश सिद्दीकी थे स्पेशल गेस्ट अरशद सिद्दीकी थे सम्मानित अतिथि आसिफ जाफरी और संजय सिंह जी थे स्वागत आयोजक कमेटी के चीफ चंदन पिलई जी ने किया संचालन मुकेश पटेल ने किया विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कार समापन समारोह की चीफ गेस्ट संगीता सिंह शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ने दिया अंपायर चंदन यादव और आकाश प्रजापति थे स्कोरर सुमित शर्मा थे रेफरी वसीम अहमद थे थैंक्स आयोजक कमेटी के निर्देशक शौजब हुसैन ने दिया अंतिम में चीफ गेस्ट दानिश ने कहा ऐसे खेल से बालिकाओं को भी अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है जिले में ऐसा खेल समय समय से होना चाहिए पुरस्कार बांटते समय समापन समारोह की चीफ गेस्ट श्रीमती संगीता सिंह ने कहा की बच्चियों की हिम्मत को मैं सलाम करती हु जो इतनी गर्मी में भी खेलने की हिम्मत दिखा के अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी को सोचने में मजबूर कर दे रही है