CHANDAULI UP
पूर्वांचल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित सब जूनियर क्रिकेट का आयोजन आज से बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में किया गया जिसके ओपनिंग मैच में दुल्हीपुर क्रिकेट एकेडमी ने पी सी ए टीम को आसानी से आठ विकेट से हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पी सी ए टीम ने 25 ओवरों में ऑल आउट हो कर 159 रन बनाए जिसमे देवेश ने 29 रन चार फोर की मदद से बनाए
विराज ने 15 रन तीन बाउंड्री की मदद से बनाए मनीष ने 30 रन तीन बाउंड्री की मदद से बनाए दुल्हीपुर की तरफ से अंकित ने तीन विकेट विवेक ,तन्मय अभय ,और सोनू ने एक एक विकेट लिया जवाब में दुल्हीपुर क्रिकेट एकेडमी ने 21 वे ओवर में ही 161 रन दो विकेट पे पूरा कर लिया टीम की तरफ से अभय यादव ने नाबाद 58 रन सिक्स बाउंड्री की मदद से बनाए जबकि तन्मय ने तेज 41 रन में आठ बाउंड्री लगाए विवेक और अनुराग ने 21 और नाबाद 17 रन बनाए आलोक और लकी ने एक एक विकेट लिया इसके पहले उभरते हुए कोच मिथलेश सुंदरम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया सम्मानित अतिथि फौजी भाई थे स्वागत मल्लू खान ने किया थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक कमेटी द्वारा अभय को दिया गया अंपायर प्रणय शर्मा और विवेक थे