जौनपुर रिपोर्ट आशीष कुमार मौर्य
जौनपुर। नगर के सैदनपुर में धर्मराजी देवी बृद्धाश्रम एवं अनाथालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलापटृ अनावरण मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ सदस्य विधान परिषद जौनपुर व विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर के पति डा रामसूरत मौर्य के द्वारा किया गया।
यह आयोजन कल्याणी जनसेवा समिति सैदनपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिल्डिंग कांट्रेक्टर मेवालाल मौर्य ने किया। समिति के संस्थापक डॉ नन्द कुमार मौर्य एवं प्रबंधक श्रीमती जयमाला प्रखर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके एवं समिति का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्थापक डॉ नन्द कुमार मौर्य द्वारा समिति के ऊद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि संस्था वृद्धों,अनाथों, बेसहारों ,असहायों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है।विशिष्ट अतिथि ने समिति को आश्वस्थ करते हुए कहा कि नगर पालिका से समस्त आवश्य्क सुबिधाएं जैसे शुद्ध पेय जल,बिद्युत व्यवस्था आदि उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए हर सम्भव जनसहयोग एवं शासन से सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया । वक्ताओ में अनिल कुमार मौर्य ने समिति के निर्णयों की भूरी भूरि प्रशंसा की और कहा कि समिति निश्चय ही सफलता प्राप्त करेगी । इस अवसर पर नरेंद्र विश्कर्मा मंडल अध्यक्ष ,मौर्य शाक्य सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद मौर्य,डा हेमंत सिंह, डा.संजय सिंह, नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सर्वेश कुमार मौर्य, सम्राट सेना बदलापुर के सुभाष चंद्र मौर्य, रामकृष्ण श्रीवास्तव सुनील यादव, बेहोश जौनपुरी, अरुण कुमार यादव प्रयास, योगेंद्र मौर्य अध्यापक, प्रदीप शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार राव, सभाजीत यादव, मनोज कुमार मौर्य, डॉ रजी अहमद, संजय कुमार मौर्य, आशीष कुमार मौर्य, रिमझिम मौर्य, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद मौर्य,अंजलि मौर्य, सभासद देवानंद मौर्य, सुरेंद्र प्रताप यादव, सतवंत सिंह, जगदीश प्रसाद गप्पू सभासद, पूनम मौर्या,सभासद राजेंद्र प्रसाद मौर्य, छवि राज मौर्य, डॉ दयाराम मौर्य, राजकुमार सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव ने किया। वार्ड सैदनपुर की सभासद रुपा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।